Tej Pratap Yadav: राजद का जयचंद कौन? 'डिकोड' हो गया तेज प्रताप यादव का 'सीक्रेट मैसेज'!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2781898

Tej Pratap Yadav: राजद का जयचंद कौन? 'डिकोड' हो गया तेज प्रताप यादव का 'सीक्रेट मैसेज'!

Tej Pratap Yadav Latest Post: तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि वह जयचंद का शिकार हुए हैं. अब सवाल है कि आखिर तेज प्रताप यादव की नजर में राजद का जयचंद कौन है? कौन है जो उनके साथ गद्दारी कर रहा है? सियासी जानकारों के मुताबिक, तेज प्रताप का इशारा अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव की ओर है.

तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव

Tej Pratap Yadav Post Politics: राजद अध्यक्ष लालू यादव के परिवार में मचा बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रही है. तेज प्रताप यादव को प्रेम-प्रसंग की मिली सजा के मामले में अब तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक और ऐसा पोस्ट सामने आया, जिसने राजद पार्टी और लालू परिवार दोनों में भूचाल ला दिया है. तेज प्रताप यादव ने मम्मी-पापा के नाम लिखे एक भावुक संदेश में इशारों-इशारों में ही काफी बड़ी बात कही. तेज प्रताप यादव ने कहा है कि राजद में कुछ जयचंद हैं. तेज प्रताप ने लिखा है कि वह जयचंद का शिकार हुए हैं. उनकी यह टिप्पणी अब राजद में यह खलबली जरूर मचेगी कि आखिर लालू फैमिली में हुए इस उठा-पटक के पीछे कौन है? अब सवाल है कि आखिर तेज प्रताप यादव की नजर में राजद का जयचंद कौन है? कौन है जो उनके साथ गद्दारी कर रहा है?

बता दें कि तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से पिछले दिनों अनुष्का यादव नाम की एक युवती के साथ अपने प्रेम-प्रसंग का खुलासा किया गया था. हालांकि, बाद में तेज प्रताप की ओर से अपना सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की दलील दी गई थी. इसके बावजूद लालू यादव ने सख्ती दिखाते हुए तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था. अब इस मामले में तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मेरे प्यारे मम्मी पापा... मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा.

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा ने दिखाए तेवर, बिहार NDA को लेकर कही बड़ी बात

राजद सूत्रों के मुताबिक, तेज प्रताप ने इशारों ही इशारों में एक ऐसे नेता पर निशाना साधा है, जो पार्टी आलाकमान के काफी करीबी है. तेज प्रताप के निशाने पर राजद में नबंर-दो की हैसियत रखने वाले एक नेता हैं. सूत्र तो यह भी कह रहे हैं कि तेज प्रताप यादव जल्द ही सभी लोगों के नाम का खुलासा भी करेंगे और पार्टी के खिलाफ किए उनके कार्यों को भी उजागर करेंगे.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;