Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर विपक्ष का नेता सदन में है. वो नहीं बोलेगा तो सवाल कौन कहेगा. अगर विपक्ष नहीं पूछेगा तो जवाब कौन देगा? जब सवाल ही नहीं पूछे जाएंगे. हम सबने सोचा था कि भाई सभी राजनीतिक दल इस के बारे में अपनी राय साझा करेंगे.
Trending Photos
Patna/पटना: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. सदन की कार्यवाही के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद सदन को स्पीकर ने स्थगित कर दिया. वहीं, तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव विधानसभा में हुए बवाल पर आग बबूला नजर आए. उन्होंने कहा कि आज आप सबने सदन की कार्यवाही देखी होगी। विजय सिंहा ने मुझे कहा कि यहीं बोलते रहेगा. ये भाषा ठीक नहीं है, सदन में अगर विपक्ष का नेता नहीं बोलेगा तो कौन बोलेगा?
तेजस्वी यादव ने कगा कि अध्यक्ष ने डिप्टी सीएम और कई मंत्री को भी फटकार लगाया, हम तो अनुमति से बोल रहे थे, विजय सिन्हा को कुछ आता नहीं है सिर्फ कैमरा के सामने उनको बने रहना है. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री की स्थिति अब बिहार चलाने लायक नहीं है, जो वो हमेशा बोलते है आज भी वही उठ कर बोलने लगे थे. मुख्यमंत्री को पता ही नहीं था किस बात पर चर्चा हो रही थी, पूरे सदन को पता था.
राजद ने कहा कि हम लोग अध्यक्ष से आज मिले और आग्रह किया, जब हम बोल रहे थे तब मुख्यमंत्री उठ गए, शायद उनको पता भी नहीं होगा, किस बात पर चर्चा हो रही थी. धन्यवाद देता हूं मैं अध्यक्ष महोदय को, उन्होंने डिप्टी सीएम को फटकार लगाया. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पिता का नाम थोड़े लिया है भाई वीरेंद्र ने, अध्यक्ष ने जब मुझे समय दिया तो डिप्टी सीएम ने मुझे क्यों रोका?
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिल्कुल सही जवाब दिया भाई वीरेंद्र ने, किसी के बाप का सदन थोड़े है. उनके खुरपाती डिप्टी सीएम क्या क्या बोलते है, डिप्टी सीएम जब हमे बोले तब भाई वीरेंद्र ने बोला. वोटर लिस्ट से नाम हटेगा तो गरीबों का सब बंद हो जाएगा, नाम काटने पर अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: भाई वीरेंद्र ने लिया 'बाप' का नाम, विधानसभा से नाराज होकर निकल गए स्पीकर
उन्होंने कहा कि बिहार से प्रयास किया जा रहा है लोकतंत्र को खत्म करने का, बड़े पैमाने पर लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा रहा है. वोटर पहले सरकार चुनते थे, आज उल्टा हो रहा है सरकार में बैठे लोग वोटर को चुन रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि सरकार और विपक्ष अपना पक्ष सदन में रखें हम ये प्रयास कर रहे थे, तेजस्वी यादव जब आज सदन में बोलने लगे तो वहां सत्ता पक्ष के लोग ध्यान भटकाने लगे.
यह भी पढ़ें: कोचाधामन विधानसभा सीट पर था AIMIM का कब्जा, लेकिन राजद ने किया था उलटफेर!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!