Bihar Chunav 2025: इसमें कोई शक नहीं होने चाहिए कि गृह मंत्री अमित शाह आज की तारीख में सबसे बड़े चुनाव रणनीतिकार हैं और भाजपा जिन राज्यों को जीत पाई है, उनमें अमित शाह की बड़ी भमिका है. बिहार में अगर अमित शाह की रणनीति काम कर गई तो यह एनडीए के लिए बड़ा मददगार होगा.
Trending Photos
Bihar Chunav 2025: संसद का मानसून सत्र खत्म होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह बिहार में डेरा डालेंगे. बिहार में अमित शाह संगठन की मजबूती को परखेंगे और जरूरत के अनुसार रणनीतियों की समीक्षा भी करेंगे. दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव अब करीब आता जा रहा है. चुनाव अक्टूबर और नवंबर में कराए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि सितंबर में चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव का ऐलान किया जा सकता है. बिहार विधानसभा चुनाव को बीजेपी काफी गंभीरता से ले रही है. साल की शुरुआत में वह दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीत चुकी है और साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव में कोई कमी छोड़ना नहीं चाहती. इसलिए भाजपा की ओर से सबसे बड़े रणनीतिकार गृह मंत्री अमित शाह संसद के मानसून सत्र के बाद बिहार में डेरा डालेंगे.
READ ALSO: राबड़ी देवी का सीएम नीतीश पर हमला, कहा- नहीं संभल रहा बिहार, बेटे निशांत को सौंपें
भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि अमित शाह बिहार में डेरा डालने के दौरान पुनौरा धाम के जीर्णोद्धार की नींव रखेंगे. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव से जुड़े कई कार्यक्रम में भी अमित शाह शिरकत करते नजर आएंगे.
भाजपा ने बिहार को संगठन के हिसाब से 6 ज़ोन में बांटने का फैसला लिया है. 9 संभागों में से कुछ संभागों को जोड़कर ज़ोन बनाए गए हैं. राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा खूब हो रही है और इसके बाद राजनीति भी शुरू हो गई है.
जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने अमित शाह के बिहार में डेरा डाले जाने के मामले में कहा, बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनावी साल है. सभी पार्टियों की तरफ से रणनीति तैयार होती है. जहां तक भारतीय जनता पार्टी का सवाल है तो उसका अपना संगठन है. उसके काम करने का अलग तरीका है. शीर्ष नेतृत्व है.
READ ALSO: 'हम लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं...', सदन में SIR पर चर्चा के लिए अड़े तेजस्वी यादव
अभिषेक झा ने कहा कि भाजपा में लगातार तैयारी चलती रहती है. एनडीए के सभी घटक दल चुनावी मोड में हैं और सभी घटक दलों की साझा रणनीति तैयार करके कार्यकर्ताओं को एक्टिव करके चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने दावा किया कि इस बार भी जनता NDA को ही आशीर्वाद देगी.