गया के गांधी मैदान में आयोजित परिसीमन सुधार महारैली में उपेन्द्र कुशवाहा ने लोगों को महागठबंधन से सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो बिहार की स्थिति 2005 से भी खराब हो जाएगी.
Trending Photos
गया जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा द्वारा संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मगध क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक जुटे. इस मंच से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया.
अपने भाषण में उपेंद्र कुशवाहा ने स्पष्ट कहा कि अगर बिहार में फिर से महागठबंधन की सरकार आई तो राज्य की स्थिति 2005 से भी बदतर हो जाएगी. उन्होंने एनडीए समर्थकों से आह्वान किया कि वे सतर्क रहें और आपस में मतभेद ना रखें, क्योंकि एनडीए के एकजुट रहने से महागठबंधन की कोई औकात नहीं है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि चाहे शाहाबाद हो या मगध क्षेत्र, पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में एनडीए को अपेक्षित सफलता नहीं मिली. लेकिन अगर एनडीए के सभी वोट एक साथ रहे तो महागठबंधन को हराना मुश्किल नहीं है. उन्होंने इसे भविष्य की राजनीति के लिए बेहद अहम बताया.
कुशवाहा ने राजद को लेकर भी तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि कुछ लोग मानते हैं कि राजद सुधर गई है, लेकिन सच यह है कि राजद कभी नहीं सुधरने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि राजद अगर सत्ता में वापस आई तो बिहार फिर से अराजकता और पिछड़ेपन के दौर में चला जाएगा.
उपेन्द्र कुशवाहा ने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि परिसीमन और आपातकाल जैसे फैसलों से बिहार के साथ लगातार अन्याय होता रहा है. अब वक्त आ गया है कि हम इस “काला कलंक” को धोएं. उन्होंने आपातकाल को कांग्रेस की तानाशाही करार दिया और जनता से आग्रह किया कि वह इस ऐतिहासिक अन्याय को माफ न करें.
ये भी पढ़ें- बेतिया के पास चलती एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, AC कोच का शीशा टूटा, यात्री बाल-बाल बचे
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!