Mukesh Sahani Party: मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी आगामी 25 जुलाई को पटना के बापू सभागार में फूलन देवी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगी. इस कार्यक्रम में पार्टी प्रमुख समेत तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. आने वाले चुनाव में इसका बड़ा असर देखने को मिल सकता है.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावी साल में सभी दल अपनी-अपनी रणनीति के अनुसार जातीय किलेबंदी करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में मुकेश सहनी के दल वीआईपी ने निषाद समाज की शान और सामाजिक न्याय की प्रतीक वीरांगना फूलन देवी की शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया है. विकासशील इंसान पार्टी आगामी 25 जुलाई को पटना के बापू सभागार में फूलन देवी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगी. पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी और तमाम वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
वीआईपी प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि यह आयोजन फूलन देवी के साहस और सामाजिक संघर्ष को नमन करने के साथ सामाजिक न्याय व स्वाभिमान की भावना को और मजबूत करने का अवसर होगा. इस सभा में प्रदेशभर से वीआईपी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि यह अवसर न केवल उनके अदम्य साहस, संघर्ष और बलिदान को नमन करने का है, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और स्वाभिमान की भावना को और मजबूती देने का भी है.
ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से, तेजस्वी से होगा तेज प्रताप यादव का आमना-सामना
उन्होंने कहा कि वीरांगना फूलन देवी वह नाम है जिसने मां- बहनों को यह बताया कि महिलाएं सिर्फ चूड़ी नहीं पहनती है, बल्कि उनके साथ अन्याय होने पर वह बदला लेना भी जानती हैं. उन्होंने कहा कि फूलन देवी ने पितृसत्ता, जातीय भेदभाव और सामाजिक शोषण के विरुद्ध जो संघर्ष किया, वह आज भी हम सबके लिए प्रेरणा है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!