Bihar Flood: नवादा में एक किसान पैर फिसलने से गहरे तालाब में गिर गया और उसकी मौत हो गई. बेगूसराय में गंडक नदी में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. खगड़िया में स्कूली बच्चों का नाव अकेले नाव चलाने का वीडियो वायरल हुआ है.
Trending Photos
Bihar Flood: मानसूनी बारिश से उत्तर बिहार एक बार फिर बाढ़ की चपेट में आ गया है. गंगा, कोसी और गंडक जैसी प्रमुख नदियां तबाही मचाने में जुटी है. इस बीच प्रदेश के कई जिलों से दुखद खबरें सामने आईं, जिनमें लोगों की डूबने से मौत हो गई. इसी कड़ी में नवादा में एक किसान पैर फिसलने से गहरे तालाब में गिर गया और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक श्याम सुंदर प्रसाद (55 वर्षीय) खेत में काम करने जा रहा था. तालाब के किनारे पहुंचते ही उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई. यह घटना कादिरगंज थाना क्षेत्र के पौरा गांव की बताई जा रही है. मृतक की पहचान नवादा नगर थाना क्षेत्र के नेहालु चक गांव निवासी 55 वर्षीय श्याम सुंदर प्रसाद के रूप में हुई है.
श्याम सुंदर प्रसाद खेती के काम के लिए पौरा गांव गए थे. वह तालाब से पानी लेने गए थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गए. खेत में काम कर रहे अन्य लोगों को इस घटना की जानकारी काफी देर बाद मिली. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- बिहारियों से क्या नाराज हो गया मानसून! गर्मी से लोग परेशान,फिर भी आज बारिश की उम्मीद
इसी तरह से बेगूसराय में गंडक नदी में एक किसान डूब गया. साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ स्थित खाननुआ नाल में यह दर्दनाक हादसा हुआ. यहां गंडक नदी में डूबने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक किसान की पहचान रहुआ गांव के रहने वाले बालेश्वर रजक के पुत्र रामानंद रजक के रूप में हुई है.जानकारी के अनुसार, रामानंद रजक पशु चराने के लिए गंडक नदी के किनारे गए थे, जहां वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए. पुलिस ने उनके शव को नदी से बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
उधर खगड़िया जिले से एक डराने वाला वीडियो सामने आया है. यहां स्कूली ड्रेस में कुछ छोटे-छोटे बच्चे नाव पर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. बच्चे अकेले ही नाव लेकर गहरे पानी में चले गए. वायरल वीडियो पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विद्यालय के प्रिंसिपल पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. प्रिंसिपल से जवाब मांगा गया है कि स्कूल समय में बच्चे आखिर कैसे नाव चलाने पहुंच गए. बता दें कि 2 दिन पहले इसी तरह की एक घटना में चार बच्चों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- मौत के बाद भी नहीं मिली एंबुलेंस, आदिवासी बेटी की लाश को 10 किमी ढोया
इधर दानापुर में नाला निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूर घायल हो गए. रूपसपुर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर की गली नंबर दो में नाला निर्माण के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बुडको द्वारा कराए जा रहे मुख्य नाला निर्माण कार्य के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई, जिसमें दो मजदूर – संतोष और नवीन दब गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद अन्य मजदूरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाला. दोनों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. स्थानीय पार्षद राजेश शर्मा ने बताया कि नाला निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिसके चलते यह हादसा हुआ. उन्होंने बुडको से जवाबदेही तय करने और भविष्य में ऐसे हादसे रोकने की मांग की है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!