Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने फिर से दोहराई चुनाव बहिष्कार की बात, अल्लावरू ने भी दिए बड़े संकेत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2853359

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने फिर से दोहराई चुनाव बहिष्कार की बात, अल्लावरू ने भी दिए बड़े संकेत

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से चुनाव बहिष्कार की बात कही. उन्होंने कहा कि हम लोग बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी कर सकते हैं. अपने दल के नेताओं से बातचीत करेंगे और चुनाव बहिष्कार का जो मामला है, उसको हम लोगों ने खुला रखा है. कांग्रेस भी तेजस्वी के मत से सहमत नजर आ रही है. कृष्णा अल्लावरु ने इसके संकेत दिए हैं.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

Bihar Politics: बिहार में वोटर लिस्ट में SIR प्रक्रिया को लेकर तेजस्वी यादव ने आज (गुरुवार, 24 जुलाई) को फिर से निशाना साधा. उन्होंने एक प्रेस वार्ता करके इस पूरी प्रक्रिया को फर्जी बताया. तेजस्वी ने एक बार फिर से चुनाव बहिष्कार की बात कही. उन्होंने कहा जो कुछ वोटर लिस्ट मामले में हो रहा है हम लोगों के पास खुला विचार है. हम लोग बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी कर सकते हैं. अपने दल के नेताओं से बातचीत करेंगे और चुनाव बहिष्कार का जो मामला है, उसको हम लोगों ने खुला रखा है. हम लोग चुनाव बहिष्कार भी कर सकते हैं. जब सभी लोगों को सेट दे ही देना है तो ऐसे ही दे दीजिए, इसीलिए चुनाव का कोई मतलब नहीं रह जाएगा.

तेजस्वी ने कहा कि हम लोग उम्मीद कर रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी बात रखेंगे. बिहार के लोगों को भी यही आशा थी. उन्होंने कहा कौन चाहता है कि अवैध वोटर हो, बाहरी वोटर हो. इलेक्शन कमीशन ने जो दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट में दिए गए है उसमें एक भी विदेशी नहीं मिलने की बात कही गई है. तेजस्वी ने कहा कि एक जगह बैठकर लाखों फॉर्म भरे जा रहे हैं. एक दूसरे का सिग्नेचर किया जा रहा है. कई वीडियो हमने रिलीज भी किए हैं और देखे भी हैं. इस फर्जीबाड़े को सरकार सही मान रही है, सिर्फ संख्या पूरी करने के लिए. इसका मतलब सरकार फर्जीवाड़ा कर रही है. 

ये भी पढ़ें- कभी बैलेट बॉक्स से 'जिन्न' निकालते थे लालू, आज वोटर सर्वेक्षण से घबरा रहे तेजस्वी!

नेता प्रतिपक्ष ने सवाल किया कि पत्रकार अजीत अंजुम पर FIR क्यों की गई. यह फरवरी में वोटर लिस्ट पूर्ण निरीक्षण हो गया, तो अभी क्या जरूरत थी. तेजस्वी ने कहा कि सरकार का जवाब विधानसभा के अंदर आया है. सरकार के जवाब का सीधा मतलब है कि वह चुनाव आयोग के पूरे प्रक्रिया को सही मान रही है. सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि सम्राट चौधरी ने बिहार का पलायन रोक दिया और अपने ही सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया. लेबर मिनिस्टर का लोकसभा में बयान है कि 3 करोड़ से ज्यादा लोग कमाने के लिए बाहर जाते हैं. सम्राट चौधरी सदन के अंदर झूठ बोल रहे हैं. विधानसभा में कुछ मंत्री हैं जो बंदर की तरह कूदते हैं, ताकि हाइलाइटेड हो जाएं. उनका काम है चेहरा चमकाने का. तीन महीना है. बार-बार कूद रहा है.

ये भी पढ़ें- Bihar Assembly Monsoon Session Day-4 Live: बिहार विधानसभा के पटल पर वित्तमंत्री ने रखी CAG रिपोर्ट, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

वहीं इस मामले में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने भी चुनाव बहिष्कार के संकेत दिए. अल्लावरु ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए एसआईआर प्रक्रिया पर निशाना साधा. अल्लावरु ने कहा कि ECI बीजेपी के साथ मिलकर खुलेआम बिहार में महिलाओं, पिछड़ो, अतिपिछड़ों और गरीबों का वोट चोरी कर रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पहले के जमाने में बूथ कैप्चरिंग होती थी. आज बीजेपी वोटर लिस्ट कैप्चरिंग कर रही है. ये प्रक्रिया बिल्कुल फर्जी है. इसे हम मानने को तैयार नहीं है. चुनाव बहिष्कार के सवाल पर अल्लावरु ने कहा कि इंडिया गठबंधन का स्टैंड बहुत क्लियर है. बातचीत हर ऑप्शन पर चल रही है. इस प्रक्रिया से बिहार की जनता का वोट छीना जा रहा है. यह सिर्फ बिहार का ही नहीं देश की बात है. सारे रास्ते खुले हैं. सभी पर चर्चा की जा रही है. जैसा भी निर्णय निकलेगा, बताया जाएगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;