Tejashwi Yadav News: तेजस्वी यादव ने सदन में मंत्री अशोक चौधरी को बंदर कह दिया. इस पर खूब हंगामा हुआ. यह घटना तब घटी, जब सम्राट चौधरी स्पीच दे रहे थे.
Trending Photos
Tejashwi Yadav on Ashok Chaudhary: बिहार विधानसभा में एक बार फिर बवाल मच गया. सदन से लेकर बाहर तक सियासी संग्राम छिड़ गया. दरअसल, तेजस्वी यादव ने सदन में मंत्री अशोक चौधरी को कहा कि बंदर की तरह मत कुदो. इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ. तेजस्वी यादव ने ये बात तब कही जब बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी स्पीच दे रहे थे. वह लगातार तेजस्वी यादव पर कटाक्ष कर रहे थे. तभी बीच में तेजस्वी ने विरोध जताया. इसी बीच मंत्री अशोक चौधरी बोल पड़े. इसके बाद तुरंत तेजस्वी यादव बंदर शब्द का प्रयोग किया.
वहीं, मंत्री प्रेम कुमार ने तेजस्वी को टोक दिया… इसको लेकर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के बारे में तेजस्वी यादव ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. मंत्री प्रेम कुमार कहा कि इस पर मैंने अध्यक्ष महोदय को बोला ये उचित नहीं है. तेजस्वी यादव माफी मांगे…नेता प्रतिपक्ष संवैधानिक पद पर हैं, लेकिन उसके बावजूद एक मंत्री को वह बोल रहे हैं कि 'बंदर की तरह मत कूदो…', हम मांग करेंगे, तेजस्वी यादव इस बात को लेकर माफी मांगे.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: भाई वीरेंद्र ने की गलती, तेजस्वी यादव ने मांगी माफी
ध्यान दीजिएगा कि 23 जुलाई, 2025 दिन बुधवार को राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने 'बाप' शब्द का प्रयोग किया था. जिसके बाद खुब सियासी बवाल मचा था. विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव नाराज होकर सदन छोड़कर बाहर चले गए थे. इसके बाद 24 जुलाई, 2025 दिन गुरुवार को तेजस्वी यादव ने सदन में माफी मांगी.
यह भी पढ़ें:बिहारियों से क्या नाराज हो गया मानसून! गर्मी से लोग परेशान,फिर भी आज बारिश की उम्मीद
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!