Samastipur News: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर उत्तर पंचायत में चोरी के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बुधवार रात उपद्रवियों ने पथराव कर दिया.
Trending Photos
समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर उत्तर पंचायत में बुधवार की रात एक बड़ी घटना सामने आई. जहां चोरी के आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने अचानक छत से पथराव कर दिया, जिसमें विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप का दाहिना हाथ टूट गया. इस हमले में महिला पुलिसकर्मी नीतू कुमारी और एएसआई सत्येंद्र कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी विभूतिपुर में भर्ती कराया गया. लेकिन एएसआई सत्येंद्र कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया. बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) भेजा गया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चार थाना की पुलिस बल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष उपद्रवी को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें- हिंदू बनकर नाबालिग को नेपाल ले जा रहा था छांगुर बाबा का चेला, रक्सौल बॉर्डर पर रेस्क्यू
मामला मंगलवार की रात की चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है. कल्याणपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 08 निवासी जय नारायण लाल के पुत्र विकास कुमार के बंद घर में चोरी की घटना हुई थी, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई. उसी फुटेज के आधार पर बुधवार की रात पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी, लेकिन अचानक हुए पथराव ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया. फिलहाल पूरे इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है.
इनपुट- मंटुन कुमार रॉय
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!