RJD News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बड़ा संगठनात्मक बदलाव होने जा रहा है. मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की विदाई लगभग तय मानी जा रही है और उनकी जगह मंगनी लाल मंडल को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना प्रबल है. हालांकि, आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है.
Trending Photos
Who is Mangni Lal Mandal: बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अपने प्रदेश संगठन में एक बड़े बदलाव की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने बिहार के लिए नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय कर लिया है, जिसके साथ ही मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की विदाई लगभग तय मानी जा रही है.
हालांकि, नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का आधिकारिक खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच एक नाम पर आम सहमति बन गई है और वह नाम है मंगनी लाल मंडल.
पार्टी के संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के तहत आज (14 जून) नामांकन होना है. नामांकन और चुनाव की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
कौन हैं मंगनी लाल मंडल?
- मंगनी लाल मंडल हाल ही में आरजेडी में शामिल हुए एक वरिष्ठ और अनुभवी राजनेता हैं. उनका राजनीतिक करियर लंबा और विविध रहा है.
- वे बिहार में लोकसभा, राज्यसभा और विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं.
- मंडल झंझारपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं.
- इससे पहले, वे 1986 से 2004 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे और इस दौरान राज्य में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्य किया.
- वे (Mangni Lal Mandal) 2004 से 2009 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं.
मंगनी लाल मंडल का लंबा अनुभव और राजनीतिक समझ आरजेडी के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति साबित हो सकती है, खासकर आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए.
यह भी पढ़ें:Bihar Weather: 34 जिलों में आंधी-बारिश से महा-अलर्ट, रहें सावधान! जानिए वेदर रिपोर्ट
यह भी पढ़ें:रात 10:30 कमरे में पहुंचा प्रेमी, प्रेमिका की भरी मांग और रात भर मनाई सुहागरात, फिर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!