पूर्णिया नरसंहार पर DIG का सख्त रुख, दो आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर जब्त, कहा- कोई भी दोषी नहीं बचेगा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2830439

पूर्णिया नरसंहार पर DIG का सख्त रुख, दो आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर जब्त, कहा- कोई भी दोषी नहीं बचेगा

पूर्णिया के टेटगावा गांव में पांच लोगों की जिंदा जलाकर हत्या की घटना पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. डीआईजी प्रमोद मंडल ने दो मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है और कहा है कि कोई भी दोषी नहीं बचेगा. वहीं विधायक विजय खेमका ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की बात कही.

पूर्णिया में नरसंहार के दो आरोपी गिरफ्तार
पूर्णिया में नरसंहार के दो आरोपी गिरफ्तार

पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेटगावा गांव में डायन के आरोप में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाकर मार डालने की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है. मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. यह घटना अंधविश्वास, भीड़ तंत्र और कानून व्यवस्था के प्रति गंभीर सवाल खड़े करती है.

घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जिस ट्रैक्टर का इस्तेमाल लाशों को ठिकाने लगाने में किया गया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है. इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. पूर्णिया के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

डीआईजी प्रमोद मंडल ने स्पष्ट किया कि पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह घटना केवल कानूनी नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना की विफलता भी है. पूर्णिया के सदर विधायक विजय खेमका ने घटना को 'निंदनीय और अमानवीय' बताया. उन्होंने कहा कि जितनी निंदा की जाए, वह कम है. विधायक ने भरोसा दिलाया कि सरकार पीड़ित परिवार के जीवित बचे सदस्यों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएगी.

विधायक विजय खेमका ने तेजस्वी यादव के DK टैक्स वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अपने पिता के शासनकाल को नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार के शासन में अपराधियों को बख्शा नहीं जाता और कानून अपना काम करता है.

ये भी पढ़ें- गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा खुलासा, शूटर उमेश गिरफ्तार, 1 लाख में ली थी सुपारी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;