Purnea Murder News: पूर्णिया के टेटगामा गांव में आदिवासी परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलाकर हत्या की घटना पर पप्पू यादव ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने इसे पूर्णिया की धरती पर कलंक बताते हुए कहा कि वे खुद को शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने रात तक पीड़ित परिवार से मिलने की बात कही है.
Trending Photos
पूर्णिया जिले के टेटगामा गांव में आदिवासी समुदाय के एक ही परिवार के पांच लोगों को डायन बताकर पीट-पीटकर जिंदा जलाए जाने की घटना पर पप्पू यादव ने गहरा दुख और गुस्सा जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'यह पूर्णिया के सिर पर महाकलंक है, मैं शर्मिंदा हूं.'
पप्पू यादव ने लिखा कि यह केवल एक घटना नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए शर्म का विषय है. उन्होंने कहा, 'दुनिया मंगल पर पहुंच गई और हमारे लोग अब भी डायन के नाम पर नरसंहार कर रहे हैं. यह सिर्फ एक परिवार की नहीं, मानवता की हत्या है.' उन्होंने आगे कहा कि वह वर्तमान में वर्द्धमान (पश्चिम बंगाल) में हैं, लेकिन रात तक पीड़ित परिवार से मिलने पूर्णिया पहुंचेंगे.
दरअसल पूर्णिया के टेटगामा गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां एक ही आदिवासी परिवार के पांच लोगों को गांव के कुछ लोगों ने डायन बताकर पहले बेरहमी से पीटा और फिर उन पर तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया. मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. बताया जा रहा है कि एक बच्चे की मौत और दूसरे की बीमारी के बाद गांव वालों ने अंधविश्वास के चलते इस परिवार को जिम्मेदार ठहराया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और कई लोग घर छोड़कर भाग गए हैं. पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!