झारखंड के 6 जिला अस्पताल बनेंगे मेडिकल कॉलेज, केंद्र से PPP मॉडल पर मंजूरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2852656

झारखंड के 6 जिला अस्पताल बनेंगे मेडिकल कॉलेज, केंद्र से PPP मॉडल पर मंजूरी

Jharkhand News: झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में केंद्र सरकार ने छह जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड करने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी है.

जिला अस्पताल बनेंगे मेडिकल कॉलेज
जिला अस्पताल बनेंगे मेडिकल कॉलेज

रांची: झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत और सुलभ बनाने की दिशा में एक अहम पहल हुई है. राज्य के छह जिलों में जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. यह अपग्रेडेशन पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड में किया जाएगा. धनबाद, देवघर, खूंटी, गिरिडीह, जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के जिला अस्पताल इस योजना में शामिल किए गए हैं. इसके तहत युवाओं को चिकित्सा शिक्षा में अवसर मिलेगा और मरीजों को अपने ही जिले में उन्नत इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

इस संबंध में बुधवार को झारखंड के नगर विकास एवं आवास मंत्री और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की. बैठक में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और राजमहल लोकसभा सांसद विजय कुमार हांसदा भी मौजूद रहे.

बैठक के दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार ने प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों के लिए केंद्र सरकार से शीघ्र स्वीकृति और वित्तीय सहयोग का अनुरोध किया, ताकि राज्य में तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा सके. इस पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: क्या विधानसभा चुनाव में NDA को मिलेगा वॉकओवर? RJD ने दिया बहिष्कार के संकेत

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में हर संभव मदद करेगी. बैठक के बाद मंत्री सुदिव्य कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार के सहयोग से झारखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा और राज्य के नागरिकों को अपने ही जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी.”राजमहल के झामुमो सांसद विजय कुमार हांसदा ने कहा कि छह जिला अस्पतालों को अपग्रेड किए जाने से राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की राह प्रशस्त होगी.

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;