Jharkhand Weather: होली से पहले झारखंड में चढ़ रहा पारा, कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2680150

Jharkhand Weather: होली से पहले झारखंड में चढ़ रहा पारा, कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट

झारखंड में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है. पलामू, गढ़वा, धनबाद और बोकारो में अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 14 से 17 मार्च तक लू चलने की संभावना है, जिससे लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

झारखंड में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी
झारखंड में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी

होली से पहले झारखंड में गर्मी का असर तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में हीट वेव (लू) का येलो अलर्ट जारी किया है. अगले चार दिनों में पलामू, गढ़वा, धनबाद और बोकारो जैसे शहरों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे में लोगों को लू से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

पलामू में तापमान सामान्य से छह डिग्री ज्यादा
गुरुवार को पलामू जिले में सबसे अधिक 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.8 डिग्री ज्यादा है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले तीन दिनों में राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री और बढ़ सकता है. हालांकि, इसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

14 से 17 मार्च तक लू चलने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, 14 मार्च से 17 मार्च तक झारखंड के दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी इलाकों में लू चलने की संभावना है. पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, गढ़वा और पलामू में लू का असर ज्यादा रहेगा. इन क्षेत्रों के लोगों को दोपहर 12 से 3 बजे तक धूप में निकलने से बचने और ज्यादा पानी पीने की सलाह दी गई है.

राज्य के प्रमुख शहरों में तापमान बढ़ा
रांची, बोकारो, जमशेदपुर और धनबाद समेत कई शहरों में गुरुवार को तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. रांची का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.2 डिग्री अधिक था. बोकारो में अधिकतम तापमान सामान्य से 5.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. जमशेदपुर का तापमान भी सामान्य से 5 डिग्री अधिक रहा. अनुमान के मुताबिक, होली (14 मार्च) को रांची का तापमान 36 डिग्री और 15-16 मार्च को 37 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

गर्मी से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां
विशेषज्ञों का कहना है कि हीट वेव के दौरान शरीर में पानी की कमी हो सकती है, जिससे लू लगने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए मौसम विभाग ने लोगों को हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनने, ज्यादा से ज्यादा पानी पीने, धूप में निकलने से बचने और घर से बाहर निकलते समय छाता या टोपी का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- बिहारशरीफ के अंबेर में रुई दुकान में लगी भीषण आग, होटल और बैंक को हुआ नुकसान

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;