Sasaram News: कब बंद होंगे पुलिस पर हमले? जानें अब सासाराम में क्यों पिटे पुलिसवाले!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2710978

Sasaram News: कब बंद होंगे पुलिस पर हमले? जानें अब सासाराम में क्यों पिटे पुलिसवाले!

Sasaram Police: हवलदार राजेंद्र सिंह को गंभीर चोट लगी है. साथ ही दरोगा शत्रुघ्न सिन्हा, जवान सुनील कुमार के अलावा एक महिला जवान सुनीति कुमारी को चोटें आई हैं. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

पुलिस पर फिर हमला
पुलिस पर फिर हमला

Attack On Police: बिहार में पुलिस पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला सासाराम से सामने आया है. यहां पुलिस एक वारंटी को पकड़ने गई थी, इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में एक महिला पुलिसकर्मी सहित 4 पुलिसवाले घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद की है. बताया जा रहा है कि एक वारंटी शाहिद कुरैशी तथा पास्को एक्ट का एक अभियुक्त खलील कुरैशी को पकड़ने के लिए पुलिस मुरादाबाद पहुंची थी. इन दोनों को जब पुलिस वारंटियों को पकड़ कर ले जाने लगी, तो उनके परिजन तथा गांव के कुछ लोग पुलिस पर पत्थरबाजी करने लगे.

मारपीट एवं धक्का मुक्की कर दोनों पकड़े गए वारंटी को छुड़ा लिया. इस घटना में हवलदार राजेंद्र सिंह को गंभीर चोट लगी है. साथ ही दरोगा शत्रुघ्न सिन्हा, जवान सुनील कुमार के अलावा एक महिला जवान सुनीति कुमारी को चोटें लगी हैं. इस घटना पर रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि छापामारी में गए जवान हेलमेट तथा बॉडी प्रोटेक्टर पहने हुए थे. जिस कारण गंभीर चोट नहीं लगी है. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने इस मामले में 20 नामजद सहित कई अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया है. साथ ही हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. हमले में चोटिल जवानों की स्थिति चिंता से बाहर है.

ये भी पढ़ें- बेतिया में 8वीं के छात्र की गला घोंटकर हत्या, चोरी की वारदात का था चश्मदीद

इस घटना के संबंध में सासाराम मुफस्सिल थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर रौशन कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मुरादाबाद गांव में एक वांछित अपराधी और एक वारंटी छुपा हुआ है. इस सूचना के बाद पुलिस गांव में पहुंची. पुलिस टीम पर हमला एक पूर्व नियोजित साजिश के तहत किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में लगभग 20 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

रिपोर्ट- अमरजीत

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;