Bihar Crime: रिश्ता शर्मसार! गला दबाकर मां-बेटी की बेरहमी से हत्या, पुलिस की हिरासत में बाप-बेटा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2682213

Bihar Crime: रिश्ता शर्मसार! गला दबाकर मां-बेटी की बेरहमी से हत्या, पुलिस की हिरासत में बाप-बेटा

Bihar Crime: बिहार के रोहतास जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां बाप और बेटे ने मिलकर मां-बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है. पुलिस ने दोनों हत्यारों को हिरासत में ले लिया है. 

रिश्ता शर्मसार! गला दबाकर मां-बेटी की बेरहमी से हत्या, पुलिस की हिरासत में बाप-बेटा
रिश्ता शर्मसार! गला दबाकर मां-बेटी की बेरहमी से हत्या, पुलिस की हिरासत में बाप-बेटा

Bihar Crime: सासाराम: बिहार के रोहतास जिले के चुटिया थाना के तीउरा कला से बड़ी खबर सामने आई है, जहां अपराधियों द्वारा मां-बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. मृतिका पार्वती देवी और उसकी 18 वर्षीय पुत्री प्रतिमा की गला दबाकर बेरहमी से हत्या हुई है. हत्या का आरोप मृतिक पार्वती देवी के पति रामनाथ राम और उसके एक पुत्र पर लगा है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पहले इस वारदात को हादसा का रूप देने की कोशिश की गई. परिजनों ने पुलिस को बताया कि बिजली के मोटर से करंट लगने से दोनों की मौत हुई है, लेकिन जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मामला पलट गया. 

ये भी पढ़ें: तापमान ने बढ़ाई टेंशन, 38 डिग्री के पार पहुंचा पारा, डराने वाला IMD अलर्ट जारी!

पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो रामनाथ राम और उसके पुत्र ने स्वीकार किया कि उन दोनों ने ही मिलकर पार्वती देवी और प्रतिमा कुमारी की हत्या की है. पुलिस ने मृतकों के गले पर रस्सी के निशान भी देखें, जिस से ये साफ हो गया कि मां-बेटी की हत्या करंट लगने से नहीं, बल्कि गला दबाकर की गई है. 

ये भी पढ़ें: कहीं डीजे पर नाचने तो कही रंग खेलकर नहाने के दौरान हिंसक झड़प, कई घायल, 3 रेफर

फिलहाल दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भेज दिया है. हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है, लेकिन ग्रामीण स्तर पर लोग अलग-अलग चर्चा कर रहे हैं. मामला ऑनर किलिंग से भी संबंधित हो सकता है. पुलिस संबंधित विषयों पर जांच कर रही हैं. 

इनपुट - अमरजीत यादव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news

;