सासाराम में सूर्यपुरा की महिला CO से लूट, बदसलूकी और धक्का-मुक्की
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2846018

सासाराम में सूर्यपुरा की महिला CO से लूट, बदसलूकी और धक्का-मुक्की

Sasaram Latest News: सासाराम के दरिगांव थाना क्षेत्र के करसेरूआ के पास सूर्यपुरा की महिला अंचलाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार, लूटपाट और धक्का मुक्की किए जाने का मामला प्रकाश में आया है.

सासाराम में सूर्यपुरा की महिला CO से लूट, बदसलूकी और धक्का-मुक्की
सासाराम में सूर्यपुरा की महिला CO से लूट, बदसलूकी और धक्का-मुक्की

Sasaram News: बिहार के सासाराम में एक महिला अधिकारी के साथ लूटपाट और बदसलूकी का मामला सामने आया है. दरिगांव थाना क्षेत्र के करसेरूआ के पास सूर्यपुरा की महिला अंचलाधिकारी के साथ ये घटना घटी. बताया जा रहा है कि सूर्यपूरा की महिला अधिकारी गोल्डी कुमारी अपनी एक मित्र के साथ कैमूर पहाड़ी पर गीता घाट वॉटरफॉल की और गई हुई थी. 

इसी दौरान आसपास के ही कुछ लफंगों ने अपनी निजी कार से जा रही महिला अंचलाधिकारी के साथ अपशब्द का प्रयोग किया. विरोध करने पर सात आठ की संख्या में लफंगे एकत्र हो गए और महिला अधिकारी की गाड़ी पर हमला कर दिया. यहां तक की गाड़ी के शीशे पर मुक्का से प्रहार किया जाने लगा. साथ ही सड़क के आगे बाइक गिराकर रास्ता रोक दिया गया. थोड़ी देर के लिए महिला अंचलाधिकारी घबरा गई. इस दौरान बदमाशों ने CO का मोबाइल और बैग आदि भी छीन लिया. 

बताया जाता है कि इस दौरान उनके सहयोगी मित्र और चालक के साथ भी मारपीट की गई. सूर्यपुरा के अंचलाधिकारी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में जो केस दर्ज किया गया है, उसमें 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है. वहीं, अंचलाधिकारी से छिना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: 'पिछड़ा कहकर छोड़ दिया...', पीएम मोदी ने मोतिहारी में 'मारक' बात कह दी

बता दें कि कैमूर पहाड़ी पर इन दिनों पर्यटन के लिए काफी लोग जा रहे हैं और जिस तरह से यह वारदात हुई है, इसके बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है. जब एक महिला अधिकारी के साथ लफंगे इस तरह की बदसलूकी कर सकते हैं तो आम पर्यटकों के साथ समस्या बढ़ सकती है.

रिपोर्ट: अमरजीत यादव

यह भी पढ़ें:नॉर्वे, न्यूजीलैंड की जितनी आबादी है, बिहार में हमने उतने लोगों को घर दिए: पीएम मोदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;