Samastipur: फेसबुक पर हुआ प्यार, प्रेमी से शादी करने के लिए दो बच्चों की मां घर से हुई फरार, उत्तराखंड से महिला गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2849369

Samastipur: फेसबुक पर हुआ प्यार, प्रेमी से शादी करने के लिए दो बच्चों की मां घर से हुई फरार, उत्तराखंड से महिला गिरफ्तार

समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र से एक शादीशुदा महिला के अपने प्रेमी संग फरार होने का मामला सामने आया है. महिला की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी साबरीन परवीन के रूप में हुई है, जो फेसबुक के माध्यम से उत्तराखंड निवासी मोहम्मद रईस से प्रेम में पड़ गई थी.

समस्तीपुर में दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार
समस्तीपुर में दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार

समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां सोशल मीडिया की दोस्ती ने एक शादीशुदा महिला को अपने परिवार से अलग कर दिया. मुजफ्फरपुर निवासी मोहम्मद अशरफ की पत्नी साबरीन परवीन की फेसबुक पर उत्तराखंड निवासी मोहम्मद रईस से जान-पहचान हुई. बातचीत मैसेंजर पर शुरू हुई और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा.

मोहम्मद रईस ने बताया कि साबरीन ने शुरुआत में ही यह बता दिया था कि वह शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है. इसके बावजूद दोनों ने बातचीत जारी रखी और एक-दूसरे के करीब आते गए. डेढ़ साल तक चली बातचीत के बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया.

14 जुलाई को साबरीन अचानक समस्तीपुर स्थित अपने मायके से गायब हो गई. वह अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ उत्तराखंड भाग गई. घर वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी. जब वह नहीं लौटी तो उसके पिता ने पूसा थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई.

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मोबाइल लोकेशन से पता चला कि महिला उत्तराखंड में है. इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को समस्तीपुर लाया गया और मेडिकल जांच कराई गई.

साबरीन की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है. उसकी शादी चार साल पहले हुई थी और उसके दो बेटे हैं. अब वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ जीवन बिताना चाहती थी. समाज और परिवार के बीच यह मामला चर्चा का विषय बन गया है.

गिरफ्तारी के बाद प्रेमी मोहम्मद रईस ने कहा कि वह दोनों एक-दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं और साथ जीना चाहते हैं. लेकिन कानून के हिसाब से अब उसे जेल भेज दिया गया है जबकि महिला के भविष्य को लेकर कानूनी प्रक्रिया जारी है.

ये भी पढ़ें- बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में तेज आंधी और वज्रपात की संभावना

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;