Bathnaha Vidhan Sabha Chunav: शुरुआत में यह सामान्य सीट हुआ करती थी, लेकिन वर्ष 2010 में इसे आरक्षित कर दिया गया था. इस सीट पर 1967 में पहली बार चुनाव हुए थे, जिसमें एसएसपी कैंडिडेट एमपी शर्मा विधायक चुने गए थे. मौजूदा समय में इस सीट से बीजेपी के अनिल कुमार विधायक हैं.
Trending Photos
Bathnaha Assembly Seat Profile: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सीतामढ़ी जिले की बथनाहा विधानसभा सीट पर सियासी रस्साकशी तेज हो गई है. यह सीट बिहार की 40 आरक्षित (38 अनुसूचित जाति और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति) सीटों में से एक है. शुरुआत में यह सामान्य सीट हुआ करती थी, लेकिन वर्ष 2010 में इसे आरक्षित कर दिया गया था. मौजूदा समय यह सीट बीजेपी का अभेद्य किला बन चुकी है. परिस्थितियां चाहे जैसी हों, यहां पिछले 15 साल से भगवा लहरा है. इस बार विपक्षी दल भाजपा के लगातार जीत के रिकॉर्ड को तोड़ने की योजना बना रहे हैं, वहीं बीजेपी इस किले को बरकरार रखने के लिए पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है.
चुनावी इतिहास
इस सीट पर 1967 में पहली बार चुनाव हुए थे, जिसमें एसएसपी कैंडिडेट एमपी शर्मा विधायक चुने गए थे. 1969 में यह सीट कांग्रेस के खाते में गई और राम बहादुर सिंह को यहां से जीत मिली. 1972 में एनसीओ कैंडिडेट पतौरी सिंह को बथनाहा सीट पर जीत हासिल हुई थी. 1977,1980 और 1985 में इस सीट पर लगातार कांग्रेस का ही कब्जा रहा और दो बार लगातार सूर्यदेव राय विधायक रहे, जबकि एक बार राम निवास को यहां से जीत मिली. 1990 और 1995 में इस सीट पर जनता दल ने बाजी मारी और लगातार दो बार सूर्यदेव राय ही विधायक रहे. 2000 में राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर सूर्यदेव राय को फिर से जीत मिली. 2005 फरवरी और 2005 अक्टूबर में लगातार दो बार लोक जनशक्ति पार्टी की नगीना देवी का इस सीट पर कब्जा रहा. 2010, 2015 और 2020 में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई. फिलहाल इस सीट से बीजेपी के अनिल कुमार विधायक हैं.
ये भी पढ़ें- नेपाल बॉर्डर पर भारत का पहला गांव है रीगा, यहां JDU का साथ पाते ही खिल उठता है 'कमल'
जातीय समीकरण
सवर्ण -13 %
वैश्य -19 %
मुस्लिम -8 %
अतिपिछड़ा -11 %
यादव -4 %
कुशवाहा-16%
कुर्मी -4 %
दलित महादलित 25 %
ये भी पढ़ें- रुन्नीसैदपुर में RJD और JDU में होती है उठापटक, सोशल इंजीनियरिंग से मिलती है जीत!
मुख्य मुद्दे
बाथनाहा विधानसभा में बिजली एक मुख्य समस्या है. लोगों का कहना है कि सबस्टेशन चालू होने के बाद भी बिजली उम्मीद के मुताबिक नहीं आती है. किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा न होने से उनकी हालत भी दयनीय है. युवाओं के लिए कोई ढंग का खेल का मैदान नहीं है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!