Astha Singh Dance Video: भोजपुरी की ब्यूटी क्वीन आस्था सिंह पर अभी से होली का खुमार सिर पर चढ़कर बोलने लगा है. वे हर रोज होली के गानों पर रील्स बना रही हैं. उन्होंने जो नया वीडियो शेयर किया है, उसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस बार आस्था सिंह ने भोजपुरी गाने 'बंद कर पहिले खुलब दरवाजा, सड़िया बदल के आवे दे राजा...' पर जबरदस्त डांस किया है.