Bhagalpur Video: शराबबंदी वाले बिहार में राजद के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव जाम छलकते नजर आए हैं. तीसरी दफा भागलपुर के जिला अध्यक्ष का ताज पहने हुए तीन दिन ही हुए थे कि चौथे दिन वीडियो ही वायरल हो गया. वायरल वीडियो सुल्तानगंज का बताया जा रहा है. जहां यूट्यूबर ने जिला अध्यक्ष को दावत के लिए बुलाया था. वहां किसी ने जाम छलकाते हुए वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो पर जवाब देते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुझे प्रतिद्वंदियों ने फंसाया है और फंसाने में कुछ अपने लोग भी हैं, जो मैं पी रहा था वह कोल्ड ड्रिंक था कुछ और नहीं था. हाथ में शराब भरी ग्लास और झूमते हुए मंत्र पढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह मैं शत नमन माधव चरण में कह रहा था. वो गलत थोड़ी है. मैं तीसरी बार जिलाध्यक्ष बना, हमारी पार्टी के कुछ लोगों को अखर रहा है. ये साजिश है मुझे फंसाया जा रहा है.
रिपोर्ट: अश्वनी कुमार