BIhar Assembly: विधानसभा के पोर्टिको में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की गाड़ी को गुरुवार को तेज प्रताप यादव की गाड़ी ने मामूली टक्कर मार दी. हालांकि इसे टक्कर भी नहीं कहेंगे. इसे एक तरह से स्पर्श करके या छूकर निकलना कह सकते हैं. जाहिर है कि ऐसे में नुकसान की कोइर्द गुंजाइश नहीं थी. दरअसल, विधायकों के सदन से निकलने के बाद गाड़ियों को निकाले जाने के क्रम में ऐसा हुआ. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की गाड़ी आगे थी और तेज प्रताप यादव की गाड़ी पीछे थी, लिहाजा दोनों गाड़ियों में हल्की सी टक्कर हो गई.