Sawan 2025: सावन में सुल्तानगंज से बाबाधाम तक भक्ति के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कोई भक्त पैदल चल रहे हैं, कोई वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं, तो कोई दंड देते हुए चल रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे युवा श्रद्धालु हैं, जो महादेव की भक्ति आधुनिक तरीके से कर रहे हैं. वेशभूषा और सोच अच्छे संस्कारों को प्रदर्शित कर रहा है. दरअसल, समस्तीपुर के तीन युवा ऋतिक, दीपक और अंकुश स्केटिंग करते हुए बैधनाथ धाम जा रहे हैं. सुल्तानगंज से सड़क मार्ग से स्केटिंग करते हुए सुल्तानगंज से बैधनाथ धाम जा रहे हैं. रास्ते में बड़े बड़े वाहनों के बीच फर्राटा भर रहे हैं. खतरा है लेकिन महादेव की भक्ति है, उनके सामने खतरा को भी नजरअंदाज कर रहे हैं. कंधे पर कांवड़ लेकर युवा श्रद्धालु स्केटिंग करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. देखें वीडियो.