भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के बरियारपुर स्टेशन के पास एक चोर ने जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री का मोबाइल चोरी कर लिया. चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़े जाने पर वह चलती ट्रेन के दरवाजे से लटक गया. ट्रेन की तेज रफ्तार के कारण वह कूद नहीं सका और दरवाजे से ही लटका रहा. पैसेंजर उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन चोर ने उन्हें धमकी दी कि अगर कोई पास आया तो वह उसका पैर खींच लेगा. इस बीच यात्री उसे गालियां देते रहे और वीडियो बनाते रहे. जैसे ही ट्रेन धीमी हुई, चोर चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकला. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो देख लोग रेलवे सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं.