Bagaha News: मानसून के बीच सावन के पावन महीने में भी बारिश नहीं होनें से मुस्लिम समुदाय की ओर से हजारों लोगों ने दुआएं की. दरअसल, रामनगर और बगहा 1 प्रखंडों को जोड़ने वाली मसान नदी तट पर उमड़ी भीड़ अल्लाह को राज़ी करने पहुंची. मसान नदी किनारे बालू की ढ़ेर में कई पंचायतों से जुटे हजारों लोगों ने पहले जमात के साथ नमाज़ अदा की फ़िर सबों ने रों-रों कर अल्लाह से रहमत की बारिश करवाने की दुआएं मांगी. देखें वीडियो.