Sawan 2025: भोलेनाथ पर उनके भक्तों की श्रद्धा अटूट रहती है एक पल के दर्शन के लिए श्रद्धालु कोई भी कष्ट सह लेते हैं. इसका उदाहरण सावन के महीने में देखने को मिलता है, जब लाखों कांवड़िया सुल्तानगंज से जल लेकर 105 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करते हैं. आज से सावन की शुरुआत हुई है. पहले ही दिन सुल्तानगंज से प्यारी तस्वीर सामने आई है, जहां एक बच्ची को उसके माता-पिता और रिश्तेदार कांवड़ में लेकर जा रहे हैं. कांवड़ में एक तरफ गंगा जल, तो दूसरे तरफ डाला में बच्ची को बिठाकर पैदल निकल पड़े हैं. यह जत्था सुल्तानगंज से झूमते गाते माहौल बनाते बैधनाथ धाम रवाना हुआ है. बताया गया कि कोलकाता के रिसरा के आकाश राऊत और उनकी पत्नी ज्योति राउत ने मनोकामना मांगी थी कि बेटा हो या बेटी, जो भी बच्चा जन्म होगा सावन के महीने में उसे कांवड़ में लेकर बैधनाथ धाम को जाएंगे. यह तस्वीर काफी प्यारी और आकर्षक है. देखें वीडियो.