Barh State Highway Video: बाढ़ में निर्माणाधीन स्टेट हाइवे पहली बारिश भी नहीं झेल पाई. ग्रामीण सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं. इंजीनियर ने सड़क से बारिश का पानी निकलने की समुचित व्यवस्था नहीं की, जिससे सड़क में कई जगह गड्ढे बन गए. इस सड़क की लंबाई 12.4 किलोमीटर है और इतनी दूरी में पचास से ज्यादा गड्ढे हैं, दर्जनों गड्ढे में बड़े बड़े होल हो चुके हैं. सड़क के अंदर की पांच फीट मिट्टी तक कट कर बह गई है. यह एनएच-30ए के सकसोहरा से भदौर के पास बाढ़- शहरी- सरमेरा रोड में मिलेगी.
रिपोर्ट: चंदन राय