Lakhisarai: डीटीओ यानी जिला परिवहन पदाधिकारी की दबंगई का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि जी बिहार-झारखंड नहीं करता है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है डीटीओ की दबंगई! हाथों में खुद और उनके ड्राइवर डंडा लिए हुए है और वाहन चेकिंग के नाम पर दबंगई कर रहे है. इतना ही नहीं वायरल वीडियो में डीटीओ के सरकारी वाहन में उनका पालतू कुत्ता भी दिख रहा है. डीटीओ साहब वाहन चेकिंग के दौरान हाथों में डंडा और गाड़ी में कुत्ता लेकर खुलेआम घूम रहे हैं. डीटीओ साहब की दबंगई का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी वाहन चालक को शिकायत करने पर धमकाने का ऑडियो वायरल हो चुका है. साथ ही महिला एडीटीओ के साथ अभद्रता का मामला भी इनके उपर चल रहा है. डीटीओ साहब वाहन चेकिंग के दौरान थप्पड़ भी जड़ते है.
रिपोर्ट: राज किशोर मधुकर