Snake Video: आमतौर पर मेंढक को आपने शायद ही कभी सांप को शिकार बनाते देखा होगा, अक्सर सांप ही मेंढक को खा लिया करते हैं. हालांकि इस वीडियो में मेंढक सांप पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है. इतना हीं नहीं बिल्ली भी सांप को खाने के लिए बेताब नजर आ रही है. सांप फन फैलाकर बिल्ली को डराने की कोशिश जरूर करता है लेकिन पीछे से मेंढ़क पूंछ को मुंह में दबाए हुए दिख रहा है. आप भी देखिए ये अजूबा वीडियो.