भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में आज विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का भव्य उद्घाटन हुआ. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंत्री संतोष सिंह और कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नमामि गंगे घाट पहुंचे, जहां भव्य पंडाल में ज़ोरदार शंखनाद के बीच मेले का शुभारंभ किया गया. घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी. कई राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने गंगाजल उठाकर कांवड़ यात्रा की शुरुआत की. अगले एक महीने तक लाखों कांवड़िये सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना होंगे. आज शाम प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा की प्रस्तुति से माहौल और भी भक्तिमय हो जाएगा. स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल पूरे मेला क्षेत्र में तैनात है.