Khagaria Fire Video: बिहार के खगड़िया के परबता प्रखंड के सलारपुर गांव के पास स्थित मिठाई दुकान में अहले सुबह भीषण आग लग गई. जिसके कारण पांच दुकानें पूरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो गए. इस दौरान दुकान में रखा गैस सिलेंडर भी विस्फोट कर गया. जिसके तेज आवाज से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. आग लगने की घटना में पांच लाख से ज्यादा की संपति का नुकसान हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है, किस तरह से दुकान पूरी तरह धू-धू कर जल रहा है. वहीं स्थानीय ग्रामीण और दुकानदार के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. देखें वीडियो.