रामलीला मैदान में आयोजित रैली को लेकर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्षी नेताओं पर हमला बोला और कहा कि लोकतंत्र के हत्यारे क्या कहेंगे कि हम लोकतंत्र बचाएंगे. क्या वे संविधान का मतलब समझते हैं? क्या वे लोकतंत्र का मतलब समझते हैं? वहां सिर्फ परिवारवाद है. आपातकाल लगाने वाले भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण के लोग क्या कहेंगे? जनता सब समझती है. इन लोगों का सूपड़ा साफ़ होने वाला है.