Nityanand Rai News: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई घटना पर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ममता बनर्जी सहित राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंगाल में टीएमसी की सरकार और ममता बनर्जी वहां हिंदुओं को अपमानित कर रही हैं, प्रताड़ित कर रही हैं. जिस प्रकार से तुष्टिकरण की नीति अपना रही हैं मुर्शिदाबाद ही नहीं बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में हिंदुओं को सताया जा रहा है, मारा जा रहा है, उनकी हत्या हो रही है. आरजेडी और कांग्रेस उनको समर्थन दे रही है.