Bihar Voter List SIR: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का विपक्षी दलों द्वारा विरोध किए जाने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, 'तुष्टिकरण की राजनीति के लिए, बिहार में बांग्लादेशियों के अवैध प्रवेश की अनुमति देने वाले कांग्रेस और राजद के लोग अब उन्हें पालना चाहते हैं. चुनाव आयोग ने कब कहा कि भारतीय नागरिकों को दस्तावेज देने होंगे? बिहार में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले 15-20% लोगों ने राज्य को कलंकित किया है और अराजकता का माहौल बनाया है. कांग्रेस-राजद उनके पक्ष में खड़ी है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. चुनाव आयोग पूरी पारदर्शिता के साथ अपना काम कर रहा है.'