Bhojpuri Video: भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों हनी सिंह के गाने 'मैनिएक' के भोजपुरी वर्जन का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस गाने का भोजपुरी वर्स 'दिदिया के देवरा चढ़ावले बाटे नजरी, चोलिया के...', इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. अब इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए अभिनेत्री शालिनी यादव ने इस गाने पर अपना डांस रील वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो गया है. शालिनी यादव के शानदार एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स ने फैंस का दिल जीत लिया. भोजपुरी सितारे भी इस गाने पर रील बनाकर शेयर कर रहे हैं, जिससे यह गाना और भी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है. फैंस शालिनी के इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.