भोजपुरी एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी ने हाल ही में खेसारी लाल यादव के गाने 'सखी रे बर पा गायिनी' पर एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शिल्पी का अंदाज और एक्सप्रेशंस फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. फैंस इस वीडियो को लेकर कई कयास लगा रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यह वीडियो उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा कोई इशारा हो सकता है. क्या शिल्पी शादी की ओर इशारा कर रही हैं? इस सवाल पर फैंस के बीच चर्चा गर्म है. हालांकि, शिल्पी ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.