Attack On Patna Police: बिहार में शराब तस्करों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसे इस बात से समझा जा सकता है कि राजधानी पटना में पुलिस पर अटैक कर दिया गया. दरअसल, गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में शराब की खेप पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को देख शराब तस्करों ने पुलिस की गाड़ी पर कि रोड़ेबाजी शुरू कर दी. जिसमें पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि इस दौरान गर्दनीबाग थाने के पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद कर लिया. लेकिन तस्कर मौके से फरारा हो गए. फिलहाल फरार शराब तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. देखें वीडियो.