Sawan 2025: आज सावन की पहली सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. आज गंगा घाट भगवामय हो गया है. खासकर अजगैबीनाथ धाम सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा तट पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर कांवड़ में गंगा जल भरकर बैधनाथ धाम रवाना हो रहे हैं. कई राज्यों से आये श्रद्धालुओं की टोली गंगा में आस्था की पवित्र डुबकी लगा रही है. कांवडियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने गोताखोर नाविक और एसडीआरएफ टीम की तैनाती की है. आज 2 लाख से ज्यादा कांवरियों के जल उठाने का अनुमान है, सवा लाख से ज्यादा कांवरिया बैद्यनाथ धाम गए हैं. देखें वीडियो.