Tej Pratap Yadav Video: लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने राजद पार्टी का झंडा बदल दिया है. आज से जन संवाद की शुरुआत किया. महुआ में तेज प्रताप ने रोड शो किया. काफिले में ढेर सारी बाइक शामिल थी. तेज प्रताप यादव ने हर टोपी को उतार कर सफेद गमछे को बांधा. बता दें कि 25 मई को लालू यादव ने आरजेडी से अपने बेटे को 6 साल के लिए निष्कासित किया था.
रिपोर्ट: RUPENDRA SHRIWASTVA