Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी और घर से निकाले जाने के बाद भगवान भोले की शरण में पहुंचे हैं. तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचकर भगवान को जल अर्पण किया और आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में सुरक्षाकर्मियों से बातचीत भी की. तेज प्रताप यादव ने भगवान भोले का आशीर्वाद लेने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद हो, माँ गंगा का निर्मल पवित्र घाट हो, पूरी दुनिया को मैं भूल जाऊं और बनारस में मेरा भोला मुझे याद हो. हर हर महादेव बोलना ही होगा.'