Tej Pratap Yadav: राजद और लालू परिवार से निकाले गए तेज प्रताप यादव गुरुवार को पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे. वहां उनकी गजब की दीवानगी देखी गई. लोग तेज प्रताप यादव के साथ सेल्फी लेने को आतुर दिखे. खासतौर से युवाओं में तेज प्रताप यादव का गजब का चार्म है. खास बात यह रही कि तेज प्रताप यादव की गाड़ी पर टीम तेज प्रताप यादव का झंडा लगा हुआ था. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, जनता जहां से कहेगी, वहां से चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि महुआ के लोगों से मैंने जो भी वादा किया था, उसे निभाने के लिए संकल्पित हूं.