Tej Pratap Yadav New Video: बिहार के पूर्व सीएम और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) काफी चर्चा में हैं. हाल ही में वो वाराणसी (Varanasi) स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में रील बनाने को लेकर सुर्खियों में थे. अब इसकी जांच भी की जा रही है. इस बीच तेज प्रताप यादव ने एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भी तेज प्रताप यादव भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. वीडियो में तेज प्रताप यादव एक मंदिर में शिवलिंग के सामने ध्यान लगा कर बैठे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा कि अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का.. काल भी उसका क्या बिगाड़े.. जो भक्त हो महाकाल का! ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूं. हर हर महादेव...