Vaibhav Suryavanshi Century Celebration: बिहार के महज 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में इतिहास रच दिया है. वे आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं, इसके बावजूद बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना रहे हैं. उन्होंने आईपीएल की अपनी पहली गेंद पर ही छक्का मारकर अपना डेब्यू किया था. अब अपने तीसरे मैच में ही शानदार शतक जड़ दिया है. उनकी तूफानी पारी की बदौलत सोमवार (28 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को शिकस्त दे दी. बता दें कि वैभव सूर्यवंशी, बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव के रहने वाले हैं. उनकी इस कामयाबी पर समस्तीपुर में जमकर जश्न मनाया गया.