बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भक्तों को प्रसाद के रूप में लड्डू बांटे. इस अवसर पर विजय कुमार सिन्हा ने महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद भी किया, जो उन्होंने अपार बहुमत से देश को एक सकारात्मक संदेश दिया है. उनका कहना था कि इस समर्थन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती मिली है. इसके साथ ही सिन्हा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस को उनके शपथ ग्रहण पर बधाई भी दी.