Ghulam Rasool Balyavi On Waqf Board Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल कल (बुधवार, 2 अप्रैल) की रात 2 बजे लोकसभा से पास हो गया. इस बिल के समर्थन में 288 वोट पड़े तो विरोध में 232 मत पड़े. आज इस बिल को राज्यसभा में पेश किया गया है. इस बिल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू दो धड़ों में बंटती नजर आ रही है. पार्टी के ज्यादातर मुस्लिम नेताओं ने इस बिल का विरोध किया है. इसी कड़ी में जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपनी पार्टी पर ही निशाना साधते हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल पर पार्लियामेंट में सेक्युलर और कौमनल सब नंगे हो गए हैं. बिल की कॉपी आने के बाद बहुत जल्द मीटिंग बुलाई जाएगी.