Minister Raju Singh Interview: बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने Z Bihar-Jharkhand से कहा कि विश्व में बसने वाले सभी सनातनियों के लिए 8 अगस्त बड़ा ही शुभ दिन है. आज माता जानकी के भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास हो रहा है और मैं इसका साक्षी बना मेरा जीवन सफल हो गया. मेरा सौभाग्य है कि जानकी मंदिर निर्माण के लिए पैसों का आबंटन मेरे हाथों हुआ. इस धरती पर आने का मकसद पूरा हुआ.