Bihar Flood: वैशाली में गंगा और गंडक का कहर लगातार जारी है. जिले के महनार, राघोपुर, सहदेई और देशरी में बाढ़ के कहर से लोग कराह रहे हैं. ताजा तस्वीर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के नयागांव पश्चिम पंचायत के गनियारी निचली दियारा इलाके की है, जहां सरकारी स्तर पर कोई भी राहत लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है. नयागांव पश्चिम पंचायत के गनियारी निचली दियारा इलाका बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है. गांव में लगभग 250 परिवार बाढ़ की चपेट में हैं. पशुपालकों के लिए सबसे बड़ा संकट पशुओं के चारे की व्यवस्था करने की है. लोगों का कहना था कि अधिकारी आते हैं, देखते हैं और चले जाते हैं.