Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह के पुनौरा धाम आगमन को लेकर गुरुवार को कहा, पिछले वर्ष अमित शाह जी ने सीतामढ़ी के धरती पर घोषणा की थी की राम मंदिर बन गया है और अब माता सीता का मंदिर पुनौरा धाम में बनेगा. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने उसको पूरा किया. दोनों कल पुनौराधाम जाएंगे और वहां माता सीता के मंदिर के लिए भूमि पूजन में सम्मिलित होंगे. यह एक ऐतिहासिक कदम होगा और उनके मुंह पर तमाचा होगा, जो प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को कांग्रेस के लोग नहीं मानते थे. गिरिराज सिंह ने कहा कि आज बिहार में NDA की सरकार है. दिल्ली में नरेंद्र मोदी की सरकार है. डबल इंजन सरकार ने विकास का परचम लहराया है.