Saraikela News: झारखंड के सराइकेला जिला के नीमडीह चांडिल हाइवे पर उस समय एक महिला का गुस्सा फुट पड़ा, ज़ब उसने अपने पति को दूसरी औरत के साथ देख लिया, फिर क्या था गुस्से में आग बबूला हो कर महिला ने पति और उसके प्रेमिका की चपल से पिटाई कर दी. काफी देर तक सड़क पर यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, लोगों के समझाने के बाद महिला शांत हुई, मगर काफी देर तक महिला ने अपने पति और उसके प्रेमिका की चपल से पिटाई की. देखें वीडियो.