IT सेल की बैठक में मुकेश सहनी ने भरी हुंकार, कहा- 'पार्टी सोशल मीडिया को बनाएगी चुनावी हथियार'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2771933

IT सेल की बैठक में मुकेश सहनी ने भरी हुंकार, कहा- 'पार्टी सोशल मीडिया को बनाएगी चुनावी हथियार'

वाल्मीकिनगर में विकासशील इंसान पार्टी की आईटी सेल की बैठक में बिहार, झारखंड और यूपी के पदाधिकारी शामिल हुए. पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया को प्रचार का सबसे बड़ा साधन बताते हुए आगामी चुनावों के लिए व्यापक डिजिटल रणनीति बनाने की बात कही.

वाल्मीकिनगर से मुकेश सहनी ने भरी हुंकार
वाल्मीकिनगर से मुकेश सहनी ने भरी हुंकार

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की आईटी सेल की दो दिवसीय बैठक वाल्मीकिनगर के वाल्मीकि सभागार में आयोजित की गई. इस अहम बैठक में पार्टी प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी मौजूद रहे. इस बैठक में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश से आईटी सेल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र संगठन को मजबूत करना और पार्टी की विचारधारा को आमजन तक पहुंचाना था. इस दिशा में सोशल मीडिया के प्रभाव और उपयोग को अहम हथियार मानते हुए सभी कार्यकर्ताओं को इसे गंभीरता से अपनाने की बात कही गई.

पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया सबसे बड़ी ताकत बन गई है. उन्होंने बताया कि लगभग 20 करोड़ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा रहे हैं. यही कारण है कि हमें इस डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपनी ताकत बनाना है.

मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि आज का युग युवाओं का है और वे सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय हैं. इसलिए पार्टी अपनी नीतियों और विचारों को युवाओं तक पहुंचाकर एक मजबूत जनाधार बनाना चाहती है. बैठक में तय किया गया कि VIP के कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों, घोषणाओं और विचारधारा को घर-घर पहुंचाएंगे. सोशल मीडिया के जरिए यह काम तेज़ी से किया जाएगा ताकि पार्टी का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे.

मुकेश सहनी ने वाल्मीकिनगर से चुनावी आगाज़ करते हुए ऐलान किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो एक अतिपिछड़े वर्ग के बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इस घोषणा के जरिए उन्होंने अपने सामाजिक समीकरण और राजनीतिक लक्ष्य को स्पष्ट किया.

ये भी पढ़ें- पटना में दिनदहाड़े फायरिंग, तभी वहां से गुजर रहे ADG लॉ एंड ऑर्डर ने पीछा कर खदेड़ा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;